TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पूर्व मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा की जयंती धूम धाम से मनाई

 मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद । लोधी  सेना की ज़िला अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री की भतीजी श्री मती प्रतिमा लोधी के आवास पर अवंती बाई नगर में  लोधी समाज एवम पिछड़ो  के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री राममूर्ति वर्मा की जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया ।

उपस्थित सभी लोगो ने पूर्व मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया एवम मिष्ठान वितरण किया।

लोधी सेना की जिला अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री की भतीजी  प्रतिमा लोधी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री जी ने हमेसा ही लोधी समाज एवम पिछड़ो की लड़ाई लड़ी है एवम उनके हक की बात की है 

उनके जैसा नेता एवम समाज सेवक आज तक न तो हुआ और न ही होगा।

हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है और समाज हित की बात करनी है।

इस अवसर पर पंकज लोधी अश्मी लोधी प्रियंका लोधी आरव लोधी पूनम लोधी राकेश वर्मा मानव लोधी संतोष वर्मा कौशलेंद्र यादव वंदना यादव प्रतिज्ञा यादव नव्या यादव अलका श्रीवास्तव सुषमा देवी हेमलता यादव अनुष्का शाक्य अनुष्का यादव आराध्या यादव अंश यादव प्रवेश शाक्य रामरहीम यादव आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र वर्मा की रिपोर्ट