डायरेक्टर अमित रमांजी कुमार की फिल्म मे अहम भूमिका निभाएंगे एटा के शिवा चौधरी और विशाल तूफानी
बॉलीवुड फिल्म यक्षिणी की शूटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है इस फिल्म की कहानी को डायरेक्टर अमित रमांजी कुमार ने ही लिखा है। इस फिल्म के DOP आरिफ अहमद तथा प्रोड्यूस लखनऊ की फराह नाज अंसारी हैं इस फिल्म में एटा के युवा कलाकार नजर आएंगे शिवा चौधरी के संदिग्ध में विशाल तूफानी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे, इस फिल्म में रंगमंच के भी कई कलाकार नजर आएंगे
अमित रमांजी कुमार की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है,
फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय और सुमित हैं। तथा शिवा चौधरी इस फिल्म मे प्रोडक्शन कंट्रोलर के साथ-साथ अभिनय भी करते नजर आएंगे। अमित रमांजी कुमार डारेक्टर के साथ साथ एक अच्छे एक्टर भी हैं जो की भोजपुरी में इंसाफ बनल कोहराम जैसी सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं कही महीनो से देहली और मुंबई में शूट हो रही बॉलीवुड फिल्म दानव बनकर तैयार हो चुकी है सितम्बर मैं किसी अच्छे ओटीटी प्लेट फार्म पर उसे रिलीज कर दिया जाएगा गांव वासियों और मीडिया सूत्रों के माध्यम से पता चला है
की विशाल तूफानी एटा जिले के सुन्ना गांव के बहुत ही गरीब परिवार से हैं इन्हें फिल्म में लेने के लिए शिवा चौधरी का सहयोग रहा है शिवा चौधरी ने बताया कि पर्दे के पीछे विशेष रुप से विशाल तूफानी की कड़ी मेहनत रही है तथा फिल्म में अभिनय करके फिल्मी परदे पे भी लोगों का दिल जीतेंगे इनके हौसले जुनून और लगन को देखकर डारेक्टर अमित रमांजी कुमार ने कहा कि वो विशाल तूफानी को आगे भी अपनी फिल्मों में काम करने का मौका देते रहेंगे