TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घर में प्रताड़ित किए जाने से महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास सीएचसी में भर्ती



फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र के गांव गनीपुर निवासी पप्पू खान की पत्नी परवीना बेगम ने घरेलू कलह से जहर खा कर के आत्महत्या करने का प्रयास किया जिससे वह बेहोश हो गई घरवालों को किसी तरह मालूम हो गया की परवीना बेगम ने जहर खा लिया है

 तुरंत ही आनन-फानन में उनके पति पप्पू खान ने सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया है अधीक्षक सुमित कुमार शाक्य का कहना है की परवीना बेगम की हालत में अब सुधार है और उनका इलाज चल रहा है वहीं पर परवीना बेगम को होश आने पर उन्होंने बताया है कि आए दिन हमारे घर पर हमारे पति और घरवाले लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं इसी बात से तंग आकर हमने जहर खा लिया


ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह