बिजली करंट लगने से युवक की मौत परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझना के मजरा उस्मानपुर में आज 11 हजार केवी लाइन का करंट 440 केवी वोल्टेज की लाइन में दौड़ जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई लाइन में करंट उतरने से युवक के घर का बिजली मीटर जल गया और मीटर में आग लग गई मजरा उस्मानपुर के निवासी वेद राम उम्र 30 वर्ष पुत्र सुखवासी लाल अपने घर पर कार्य कर रहे थे बेदराम के घर के सामने ही विद्युत का पोल है जिसमें उनकी लाइन की केवल बंधी हुई थी
11 केवी लाइन का करंट जब केविल में दौड़ा तभी उनके मीटर में आग लग गई आग लग जाने से मीटर फट गया मीटर को देखकर आनन-फानन में घर में लगे इनवर्टर से वेद राम ने जैसे ही तार निकाला वैसे ही 11 केवी करंट की चपेट में आ गए आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां उनकी रास्ते में ही मौत हो गई वहीं से परिजन उनको घर वापस ले आए वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जेईअजय कुमार से लगातार हम लोग पिछले चार-पांच दिनों से शिकायत कर रहे थे की लाइन को सही करवा दिया जाए लेकिन जेईअजय कुमार ने उनकी एक न सुनी तब मजबूर होकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना यूपीपीसीएल के पोर्टल पर की जिसके बाद लाइन मैंन आज आया लेकिन फिर भी लाइन ठीक नहीं की ग्रामीणों का कहना है इसके बारे में हम लोगों ने फिर जेई से बात की तभी अजय कुमार ने तीखे अंदाज में बात करते हुए डांट से हुए जानकारी दी कि लाइनमैन काम पर है और काम ज्यादा है जिसके कारण वह कंप्लेंट सही नहीं हो सकी उनके इस लापरवाही से आज एक युवक की जान चली गई क्या विभाग उनकी पत्नी और बच्चों की मदद करेगा वहीं पर युवक की पत्नी हैंड पंप पर पानी भर रही थी उसी दौरान उसकी पत्नी की भी करंट लग गया महिला ने झटका सहन कर लिया लेकिन उसके पति की जान चली गई बिजली विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है इस युवक की छोटी-छोटी चार मासूम बच्चे हैं इनकी परवरिश करने वाला भी अब कोई नहीं रहा मृतक युवक की 2 पुत्र और दो पुत्रियां हैं जो अभी मासूम बच्चे अपने पिता के लिए तड़प तड़प कर रोते बिलखते नजर आ रहे हैं बिजली विभाग बिल्कुल अपनी मौज मस्ती लेते हुए चैन की नींद ले रहा है मृतक की पत्नी और बच्चों परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मौके पर पहुंचे तहसीलदार भूपालसिंह और लेखपाल मानसिंह ने परिजनों को ढांढस बनाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और मौके पर नवाबगंज थाना प्रभारी आर के शर्मा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह





