विछवां आम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला युवक का शव ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
मैनपुरी
बिछवांथाना के ग्राम मिढोली निवासी रामशरन लाल जो के करीब 35 वर्ष का था
सुबह जब ग्रामीण शौचके लिए गए तो ग्रामीणों ने उसको फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा
पुलिस को सूचना दी, बॉर्डर के कारण तीनों थानौ(मैनपुरी, भोगांव,विछवां) की पुलिस मौके पर पहुंची फिर जांच में पता चला कि मृतक भोगांवमोटा के पास टिकुरी गांव का रहने वाला है थानाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
ब्यूरो रिपोर्ट- मुनीष मिश्रा / ब्रज नंदन
