TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जलेसर के एक गाँव भ्याऊ में हुई किशोरी से दुष्कर्म और किशोरी के भाई की हत्या की सनसनीखेज घटना ने ऐसा मोड़ लिया

आरोपी पक्ष ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, एएसपी को दी जाँच
 
जलेसर (एटा)
बीते दिनों जलेसर के एक गाँव  भ्याऊ में हुई किशोरी से दुष्कर्म और किशोरी के भाई की हत्या की सनसनीखेज घटना ने ऐसा मोड़ लिया कि पुलिस प्रशासन भी पशोपेश में पड़ गया | पीड़ित परिवार से घटना की शिकायत मिलते ही पहले तो पुलिस ने मृतक किशोर का शब खुदवा कर पोस्टमार्टम को भेजा दिया | इस दौरान पुलिस ने वास्तविकता से रूबरू होना भी उचित नहीं समझा, नतीजा पुत्री से दुष्कर्म और पुत्र की हत्या मामले की शिकायत परिजनों द्वारा देनें पर पुलिस ने न सिर्फ रिपोर्ट दर्ज की बल्कि आँख बंद कर कार्यवाई करते हुये दो बेगुनाह युवकों को जेल भेज कर चेन की सांस लेनी चाही, लेकिन उससे पहले घटना में तब एक नया मोड़ आ गया जब आरोपी पक्ष की तरफ से कई लोग साक्ष्य गवाहों सहित जनपद के पुलिस मुखिया से जा मिले जहाँ उन्होंने जेल भेजे गये युवकों को निर्दोष बताते हुये घटना की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई | मामले की गम्भीरता और निर्दोष लोगों के साथ होते अन्याय को देख एसएसपी ने इसकी जांच एएसपी को सौप दी |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना जलेसर के एक गाँव में 10 मई को एक किशोर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी, परिजनों ने किशोर के शब का बिना पुलिस को सूचना दिये चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर दिया | सूत्र बताते हैं किशोर की मौत का कारण उसकी सगी बहिन थी जिसके हाथ से किशोर के गले में पड़ा गमछा कस जाने से उसकी मौत हो गयी, जिसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने कानून से बचने के लिये आनन फानन में शब को दफना दिया, लेकिन जेसे ही घटना की चर्चा जंगल में लगी आग का रूप लेनें लगी, बताते हैं कि मृतक परिवारीजन ने घटना का रुख बदलते हुये पुरानी मामूली रंजिश निकाल कर इस मामले को भुनाना चाहा |
एसएसपी आवास पर फरियाद लेकर आये फरियादियों से हुई वार्ता और गाँव में दबी जुबान चलती चर्चाओं पर गौर करें तो घटना में ऐसा मोड़ हैं, जिसमें प्रतीत होता हैं कि गल्ला बेचने की जिद पर अड़े भाई की उसी की बहन के हाथ गले में पड़ा गमछा कसने से मौत होना बताया जा रहा हैं | एसएसपी आवास पर आये अनेकों लोगों का आरोप हैं कि घटना को भुनाने के लिए कई स्थानीय दलाल सक्रिय हो गये और उन्होंने मृतक परिजनों को पट्टी पड़ा कर घटना को नया मोड़ देकर निर्दोषों को फसाने के बाद मोटी रकम वसूलने के लिए दुष्कर्म और हत्या में दोनों युवकों को फसाने की साजिस रच डाली | यही बजह रही कि कानून की अनदेखी कर कुछ चांडालों के चक्कर में अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म और पुत्र द्वारा बचाने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुये परिजनों ने थाने में फर्जी शिकायत कर दी, पुलिस ने भी आख बंद कर रिपोर्ट दर्ज कर निर्दोष होते हुये भी दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपा ली | लेकिन न्याय और निष्पक्ष कार्यबाई की आस लगाये बैठे लोगों का भरोसा तब टूट गया जब पुलिस ने दो युवकों को जेल भेज दिया |बताते हैं कि निर्दोष लोगों के जेल जाने से आहत गाँव के कई लोग एटा एसएसपी से मिले जहाँ उन्होंने घटना के गवाह की गवाही के साथ एक मांग पत्र भी सौपा | एसएसपी सुनील कुमार सिहं ने सभी बिन्दुओं को गम्भीरता से लेकर इस मामले की जांच एएसपी संजय कुमार को सौप दी |
आरोपियों के भांजा, भांजी पीडिता व मृतक
एसएसपी से उनके आवास पर न्याय की गुहार लगाने पहुचे परिजनों और ग्रामीणों ने दिये गये प्रार्थना पत्र में कई बिन्दुओं पर एसएसपी का ध्यान आकर्षित कराया हैं, फरियादियों ने लिखा हैं कि वादी पक्ष ने पुरानी मामूली रंजिश के तहत दोनों युवकों को झूठा फसा कर रिश्तों को कलंकित किया हैं क्योंकि मृतक कृष्णा जहाँ आरोपी बनाये गये युवकों का नजदीकी पारवारिक रिश्ते से भांजा हैं तो पीडिता भांजी, ग्रामीणों ने दावे के साथ बताया कि घटना में जूठा फसाने के पीछे सिर्फ फेसले के नाम पर पैसे लेना हैं | ग्रामीणों का दावा हैं कि इस घटना की जानकारी एक नहीं अनेकों लोगों को हैं | क्योंकि कि कृष्णा की मौत से लेकर अंतिम संस्कार तक पूरा गाँव शोकाकुल परिवार के साथ रहा | घटना की असलियत क्या हैं इसके लिये पूरा गाँव गवाह हैं | जबकि 10 वर्षीय बबली पुत्री कल्लन ने कृष्णा की मौत की साक्षात गवाह हैं |    

थाना पुलिस की कार्यवाई ...
एटा | थाना जलेसर पुलिस के अनुसार दिनांक 10.05.2020 को वादी महेन्द्र उर्फ टीटू पुत्र जगदीश निवासी भ्याऊ थाना जलेसर एटा द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की तहरीर दी गयी कि दिनांक 07.05.2020 को वादी काम करने बाहर गया हुआ था, वादी की पुत्री को घर पर अकेला पाकर गाव के ही विपिन पुत्र प्रमोद तथा अनिल पुत्र रमेश ने पहले तो उसके साथ जबरन गलत कार्य किया और वादी के छोटे पुत्र ने इस घटना को देख लिया तो उसकी गला घोटकर हत्या कर दी । साथ ही वादी की पुत्री को धमकी दी, कि अगर उसने इस बात को किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देंगें । जब वादी घर पर आया तो देखा कि उसका पुत्र मर गया है तो उसे दफना दिया। उसके बाद दिनांक 09.05.2020 को वादी की पुत्री ने वादी को उक्त घटना की पूरी जानकारी दी है । इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 172/20 धारा 376डी, 302, 506 भादंवि बनाम विपिन व अनिल पंजीकृत किया गया । इस मामले में आरोपी बनाये गये विपिन पुत्र प्रमोद प्रजापति निवासी ग्राम भ्याऊ थाना जलेसर एटा और इसी गाँव के अनिल पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया |

ब्यूरो रिपोर्ट
देवेन्द्र सिंह सिसोदिया