बिजली करंट लगने से महिला की मौत घर में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी नन्ही देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी खुशीराम बाथम आज खेत से कुछ कार्य करके घर वापस आई थीं
मौसम की वजह से गर्मी ज्यादा होने के कारण पंखे में पिलक लगा रही थीं अचानक करंट लग जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई वहीं पर मौजूद उनके पति खुशीराम ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बचा पाए
खुशीराम के भी झटके लग गए तब तक नन्ही देवी की हालत बिगड़ चुकी थी इस घटना की जानकारी घर में कुछ और लोगों को हुई
परिवारी जनों ने बड़ी मशक्कत की खुशीराम को बचाने में कामयाब हो गए लेकिन खुशीराम की पत्नी को नहीं बचा पाए तुरंत ही आनन-फानन में मंझना के एक निजी चिकित्सक को दिखाया वहां पर डॉक्टर ने बताया कि इनकी मृत्यु हो गई है
परिजन शव घर वापस लेकर के लौट आए और परिजनों में कोहराम मच गया मृतिका के दो पुत्र और पांच पुत्रियां हैं फूल सिंह उम्र 30 वर्ष मुकेश उम्र 28 वर्ष कुसमा देवी अन्नपूर्णा, विनीता अनीता ,जगरानी सभी बच्चे शादीशुदा है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी नन्ही देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी खुशीराम बाथम आज खेत से कुछ कार्य करके घर वापस आई थीं
मौसम की वजह से गर्मी ज्यादा होने के कारण पंखे में पिलक लगा रही थीं अचानक करंट लग जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई वहीं पर मौजूद उनके पति खुशीराम ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बचा पाए
खुशीराम के भी झटके लग गए तब तक नन्ही देवी की हालत बिगड़ चुकी थी इस घटना की जानकारी घर में कुछ और लोगों को हुई
परिवारी जनों ने बड़ी मशक्कत की खुशीराम को बचाने में कामयाब हो गए लेकिन खुशीराम की पत्नी को नहीं बचा पाए तुरंत ही आनन-फानन में मंझना के एक निजी चिकित्सक को दिखाया वहां पर डॉक्टर ने बताया कि इनकी मृत्यु हो गई है
परिजन शव घर वापस लेकर के लौट आए और परिजनों में कोहराम मच गया मृतिका के दो पुत्र और पांच पुत्रियां हैं फूल सिंह उम्र 30 वर्ष मुकेश उम्र 28 वर्ष कुसमा देवी अन्नपूर्णा, विनीता अनीता ,जगरानी सभी बच्चे शादीशुदा है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह


