विहिप गौ रक्षा विभाग की बैठक जिला मंत्री किशोर शर्मा जी के आवास पर माननीय प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र पुंढीर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
कासगंज में आज दिनांक विहिप गौ रक्षा विभाग की बैठक जिला मंत्री किशोर शर्मा जी के आवास पर माननीय प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र पुंढीर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें गाय के विषय पर चर्चा हुई एवं जिला टीम नगर टीम खंड प्रखंड टीम को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर दिया गया l गाय एवं पशुओं के खाने पीने के लिये नाद लगाने के लिए कासगंज टीम को आदेश किया गया
बैठक में विभाग अध्यक्ष पंडित कमला प्रसाद जी, विभाग मंत्री अजय शर्मा जी, जिला अध्यक्ष वेदव्रत जी, जिला मंत्री किशोर शर्मा जी, जिला मंत्री संजीव रावत, एवं विकास मिश्रा, कमल तिवारी, मोहित राजपूत आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद l
ब्यूरो रिपोर्ट-RK वर्मा
आजतक24न्यूज़ (कासगंज)
बैठक में विभाग अध्यक्ष पंडित कमला प्रसाद जी, विभाग मंत्री अजय शर्मा जी, जिला अध्यक्ष वेदव्रत जी, जिला मंत्री किशोर शर्मा जी, जिला मंत्री संजीव रावत, एवं विकास मिश्रा, कमल तिवारी, मोहित राजपूत आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद l
ब्यूरो रिपोर्ट-RK वर्मा
आजतक24न्यूज़ (कासगंज)
