TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सिनौडा ईश्वरी निवासी रामगोपाल ने सहतूत के पेड़ पर फांसी लगा ली घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप

कोतवाली
मोहम्मदाबाद  के ग्राम सिनौडा ईश्वरी निवासी पीआरडी के जवान रामगोपाल उम्र 45 वर्ष शनिवार शाम लगभग 8:00 बजे समरसेबल पर सोने गए थे सुबह लगभग 8:00 बजे गांव की सोमेंद्र ने ट्यूबवेल से लगभग 100 मीटर दूर खड़े शहतूत के पेड़ पर सब लटकते देखा

तो घर पर सूचना दी सूचना पर घर में कोहराम मच गया मृतक के पुत्र आलोक ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी सूचना पर 112 नंबर पुलिस सीओ सोहराब आलम तथा चौकी इंचार्ज मदनपुर ने मौके पर जा कर जांच पड़ताल की  परिजनों ने गांव के युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया

पुलिस ने लाश का  पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेन्द्र
वर्मा सोनू राजपूत