रीवा मध्यप्रदेश टांगी एवं डंडे से बेजुबान गाय की पीट-पीटकर हत्या
रीवा
मध्य प्रदेश
ग्राम रवसर के गुलाबी टोला मैं एक गाय को मारने का मामला सामने आया है स्थानीय द्वारा बताया गया ग्राम रवसर मे रामजी शुक्ला जो पेशे से किसान है जिनकी गाय रात में 11:00 बजे अचानक छूट कर कहीं दूर तक चली गई थी
वही जो रामजी शुक्ला को पता चला कि गाय छूट कर कहीं चली गई है तब ढूंढने का प्रयास किया गया फिर पता चला कि गाय रामजी शुक्ला के घर के सामने रहने वाले रामपाल मिश्रा के घर के पास पहुंच गई लेकिन जब देखा गया कि रामपाल मिश्रा द्वारा गाय को टांगी से हमला किया जा रहा है जब किसान रामजी शुक्ला द्वारा मना किया गया कि हम अपनी गाय ले जाएंगे आप परेशान मत होइए लेकिन रामपाल मिश्रा नहीं माना और गाय को पीट-पीटकर हत्या कर दी
वही राम जी शुक्ला द्वारा अब चोरहटा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह से कार्यवाही करती है फरियादी रामजी शुक्ला ने 100 नंबर को भी कई बार सूचना दी लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत रीवा मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश
ग्राम रवसर के गुलाबी टोला मैं एक गाय को मारने का मामला सामने आया है स्थानीय द्वारा बताया गया ग्राम रवसर मे रामजी शुक्ला जो पेशे से किसान है जिनकी गाय रात में 11:00 बजे अचानक छूट कर कहीं दूर तक चली गई थी
वही जो रामजी शुक्ला को पता चला कि गाय छूट कर कहीं चली गई है तब ढूंढने का प्रयास किया गया फिर पता चला कि गाय रामजी शुक्ला के घर के सामने रहने वाले रामपाल मिश्रा के घर के पास पहुंच गई लेकिन जब देखा गया कि रामपाल मिश्रा द्वारा गाय को टांगी से हमला किया जा रहा है जब किसान रामजी शुक्ला द्वारा मना किया गया कि हम अपनी गाय ले जाएंगे आप परेशान मत होइए लेकिन रामपाल मिश्रा नहीं माना और गाय को पीट-पीटकर हत्या कर दी
वही राम जी शुक्ला द्वारा अब चोरहटा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह से कार्यवाही करती है फरियादी रामजी शुक्ला ने 100 नंबर को भी कई बार सूचना दी लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत रीवा मध्यप्रदेश

