TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उत्तर प्रदेश जनपद कासगंज के थाना सोरों के ग्राम होड़लपुर में हुई घटना का फरार अभियुक्त भूप सिंह गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल डंडा बरामद

 दिनाँक 26.07.2020 को जनपद के थाना सोरों के ग्राम होड़लपुर में सनसनीखेज घटना घटित हुई थी जिसमे 03 व्यक्तियों की मौके पर एवं 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । वादी श्री विजेंद्रपाल पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी होडलपुर थाना सोरों द्वारा 15 अभियुक्तगण के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज कराई थी जिसमे 12 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

जिनके कब्जे से आलाकत्ल तमंचे, कारतूस, एवं सरिया आदि उपकरण बरामद किए गए थे। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार जगह-जगह दबिशें दी जा रही थी, इसी क्रम में निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनाँक 02.08.2020 को अभियुक्त भूप सिंह पुत्र मथुरी प्रसाद निवासी फरीद नगर थाना सोरों जनपद कासगंज को गोरहा-चांडी नहर से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया गया है

रिपोर्ट-आजतक24न्यूज