TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*एस पी रीवा ने मऊगंज थाने का किया औचक निरीक्षण*

मऊगंज में  पत्रकारों ने पुलिस बल की कमी की उठाई मांग ,जिसे पूरा करने का दिया भरोसा

नए थाना प्रभारी की मऊगंज में दो दिन में हो सकती है नई पदस्थापना
रीवां। मऊगंज  मध्यप्रदेश रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अचानक हनुमना एवं मऊगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। मऊगंज में यहां उन्होंने आते ही परिसर की साफ-सफाई थानों में रखे गए अपराध एवं मर्ग आदि के रजिस्टर की जांच की।साथ ही पेंडिंग चलानी कार्यवाही की स्थिति को देखा । वही थाने के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मऊगंज में बढ़ते अपराधों नो एंट्री एवं शहर में लगने वाले जाम को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने जब उनसे यह बात की और थाना प्रभारियों के द्वारा बल की कमी का रोना हमेशा बताया गया तो क्या मऊगंज थाने में पर्याप्त बल उपलब्ध कराया जाएगा, तो एस पी रीवा ने यह आश्वस्त किया कि जल्द ही इसकी कमी पूरी कर दी जाएगी। नए थाना प्रभारी की पदस्थापना पर उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर नए थाना प्रभारी दे दिए जाएंगे। एसपी रीवा के मऊगंज थाने के औचक तीन घंटे के निरीक्षण पर पुलिस कर्मियों विवेचको में अफरा तफरी का माहौल रहा। वही एस पी ने सभी पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को यह हिदायत दी कि यदि किसी भी तरह की शिकायत या लापरवाही पाई जाएगी तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी रीवा थाने के निरीक्षण के पूर्व मऊगंज में कोरोना हॉटस्पॉट पर बने कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। थाना निरिक्षण के समय एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा प्रभारी थाना इंचार्ज विकास श्रृंगौर एवं थाने के सभी विवेचक और पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में मौजूद रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत