TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बिजली लाइन से टकराकर मोर की मौत

फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ममरेजपुर में आज सुबह एक वृक्ष पर मोर बैठे हुए थे उसी समय अचानक वृक्ष के नीचे किसी के आ जाने से मोर एकदम उस वृक्ष से भागे तभी एक मोर 11 केवीए बिजली लाइन से टकरा गया जिससे उस राष्ट्रीय पक्षी मोर की तुरंत मौत हो गई

कुछ गांव के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने मोर को बचाने की मशक्कत की और उसके शरीर को मलते रहे लेकिन मोर को बचाने में कामयाबी नहीं मिली

वहीं पर कुछ गांव वालों का कहना है कि लाइनमैन की लापरवाही से यह बिजली लाइन काफी नीचे की ओर है जिसकी शिकायत हम लोगों ने कई बार लाइनमैन से की और उससे कहा कि इस लाइन को टाइट करवा दो लेकिन लाइनमैन ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया

आज तो इस बेचारे राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो हुई है पता नहीं किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह