TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अतिरिक्त दहेज में मांगी बोलोरो ससुराली जन फसे जांच में निकला कुछ और


मेरापुर फर्रुखाबाद।

                जनपद एटा थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला मोहन निवासी रामदत्त राजपूत पुत्र रामस्वरूप ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला नानकार निवासी अरविंद कुमार पुत्र चोखे लाल, चोखे लाल पुत्र नामालूम, गुड्डी देवी पत्नी चोखे लाल पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है।


 दिनांक 7 मई 2019 को रामदत्त ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला नानकार निवासी अरविंद के साथ की थी।

दहेज में चोखे लाल द्वारा मुंह मांगे साढे तीन लाख रुपए और फ्रिज, कूलर, बक्सा, बेड,सोने की चैन, बर्तन आदि दो लाख रुपए का सामान दिया था।

लेकिन दिए गए दान दहेज से उपरोक्त लोग संतुष्ट नहीं थे। 

आरोप लगाया है  की पहली विदा के बाद से शिल्पी के पति अरविंद कुमार, ससुर चोखे लाल, सास गुड्डी देवी अतिरिक्त दहेज में बोलोरो की मांग करते चले आरहे हैं। और गाड़ी ना देने पर दूसरी शादी कर लेने की धमकी देते है।

यह भी आरोप लगाया है कि बीती दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को उपरोक्त ससुराली जनों ने शिल्पी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और घर से निकाल दिया और कहा कि यदि वापस आई तो तुझे जान से मार देंगे।

*रिपोर्रटर की जांच में मामला निकला कुछ और*

मेरापुर । वही ग्रामीणों ने बताया  की शिल्पी का पति अरविंद कुमार बकेवर से एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगा लाया है। महिला के पहले से ही 4 वर्षीय एक पुत्र है और वह गर्भवती भी है। एक-दो दिन में ही उसके डिलीवरी होने वाली है। 

इसी के कारण दहेज उत्पीड़न का मुकदमा रामदत्त ने शिल्पी के पति अरविंद, ससुर चोखे लाल, सास गुड्डी देवी के विरुद्ध दर्ज कराया है। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट