1 दिसम्बर को शिक्षक एमएलसी चुनाव में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पड़ेंगे वोट
शाहजहांपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के सम्बन्ध में दिनांक 01 दिसम्बर को जनपद के समस्त 10 मतदेय स्थलों पर प्रातः 08ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा।
कोविड-19 के दौरान साधारण निर्वाचनों/उप निर्वाचनों के संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रन्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग कराया जाना आवष्यक है। उक्त के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है कि जनपद के समस्त 10 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग का कार्य आपके अधीनस्थ कार्यरत आशाओं के माध्यम से काराया जाना है।
अतः अपरोक्त बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद में अवस्थित 10 मतदेय स्थलों पर दिनांक 23 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय में
उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें, ताकि उनकी बूथवार नियुक्ति की जा सके। इन नियुक्त की जाने वाली आशाओं को इन्फ्रारेड थर्मामीटर की आपूर्ति जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां/नोडल आफिसर/निर्वाचन सामग्री द्वारा की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज़