जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर सदर तहसील के लेखपाल श्री सोनपाल सिहं निलम्बित
फर्रुखाबाद । श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी स्व0श्री शुशीराम निवासी ग्राम रूनी चुरसाई परगना भोजपुर तहसील फर्रूखाबाद सदर की अविवादित वरासत मामले को लेखपाल द्वारा 02 वर्ष तक लटकाये रखने पर की गई निलम्बन की कार्यवाही।
जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर फर्रूखाबाद को तत्काल प्रभाव से श्री सोनपाल सिंह लेखपाल क्षेत्र रूनी चुरसाई को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही करने के दिए निर्देश और साथ ही समस्त राजस्व निरीक्षकों को दिए निर्देश अविवादित वरासत के मामले यदि इसी तरह लटकाये रखे गये तो उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट