TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलीगंज एटा के युवक की मैंनपुरी मैं सड़क दुघर्टना मैं मौत

 ब्यूरो रिपोर्ट मुनीश मिश्रा

दिनांक 24/11/2020



मैनपुरी ।मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के राधारमण रोड 

नमन पेट्रोल पंप के सामने शाम5:00 बजे रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना के बाद रोड पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया ।


जनपद एटा तहसीलअलीगंज थाना के ग्राम जसरथपुर के गांव भोज्जापुर परधना निवासी 25वर्षीय राजीव कुमार पुत्र राकेश सिंह मैनपुरी आया हुआ था जो राधारमण रोड होते हुए भावत चौराहा की तरफ जा रहा था कि पीछे से आ रही एक रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए राजीव की बाइक में टक्कर मार दी जिससे राजीव का सिर फट गया और  घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिजनों मैं कोहराम मच गया।घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया।जिसे सीओ सिटी अभय नरायन,यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पांडेय ने पुलिस बल के साथ पहुँच कर खुल वाया तथा म्रतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर भिजवाया।

हेलमेट लगा होता तो बच जाता राजीव

मंगलवार को रोडबेज बसकी टक्कर से  राजीव अगर हेलमेट लगाये होता तो उसकी मौत नही होती और परिवार पर दुखों का पहाड़ नही टूटता।