दिल्ली: जहां झुग्गी वहां मकान के तहत डीडीए ने शुरू किया दूसरे दौर का सर्वे, स्लम बस्तियों में रहने वाले 20 लाख लोगों को जल्द मिलेंगे मकान
दिल्ली में जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत मकान देने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से दूसरे दौर की सर्वे प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुनर्वास के लिए पात्र लाभार्थियों की संख्या जुटाने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है।
दिल्ली में आखिरी बार ऐसा सर्वे 2015 में हुआ था। अब सात साल बाद सर्वे किया जा रहा है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब प्राधिकरण की तरफ से स्लम पुनर्वास परियोजनाओं के तहत कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी एक्सटेंशन में फ्लैटों की पहली खेप तैयार है और आवंटन की तैयारी चल रही है। इसके तहत एक लाख से ज्यादा लोग और 24 हजार घर शामिल किए जाएंगे।
झुग्गियों में 20 लाख लोग
दिल्ली के 677 स्लम बस्तियों में करीब 20 लाख लोग रहते हैं, जिसमें से 490 झुग्गी बस्तियां डीडीए की जमीन पर हैं। कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी एक्सटेंशन में एक दशक पहले से काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की पहली खेप झुग्गी में रहने वालों को सौंपी जा सकती है।
कहां कितने फ्लैट
कठपुतली कॉलोनी के लिए 2800 फ्लैट, कालकाजी एक्सटेंशन में 3024 फ्लैट, जेलरवाला बाग में 1675 फ्लैटों के अलावा दिलशाद गार्डन, शालीमार बाग, हैदरपुर और रोहिणी के अलग-अलग सेक्टरों की 10 झुग्गी बस्तियों में काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके तहत 10,337 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनने हैं। इसके अलावा 15,086 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए कालकाजी एक्सटेंशन, कुसुमपुर पहाड़ी और ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में आठ झुग्गी बस्तियों के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो रही है।
