होली के दिन सड़क पर हुड़दंग करना पड़ेगा भारी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; जानें किन पर होगी सख्ती
राजधानी में होली के दिन सड़क पर हुड़दंग करने और यातायात नियमों को तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लोगों पर नजर रखने व इन्हें रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात रहेंगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के वाहन जब्त करने और जुर्माने की कार्रवाई होगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से होली और शब-ए-बारात पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक, 18 मार्च को होली और शब-ए-बारात के दिन यातायात नियमों का पालन कराने व उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए दिल्ली के अलग-अलग जिलों में 60 से अधिक टीम बनाई गई हैं।
इन पर होगी सख्ती
शराब पीकर वाहन चलाना
- तेज गति में वाहन चलाना
- लापरवाही से वाहन चलाना
- लालबत्ती तोड़ना
- ट्रिपल राइडिंग
- नाबालिग का वाहन चलाना
- हेलमेट नहीं पहनना
- वाहन पर स्टंट करना
यह होगी कार्रवाई
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
