चीन में कोरोना फिर चरम पर पहुंचने के बाद केंद्र ने दी राज्यों को चौकन्ना रहने की हिदायत, 'पंच मंत्र' का फॉर्म्यूला सुझाया
चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करने पर ज़ोर दिया।
चीन में कोरोना के 2,388 नये मामले
चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,388 नये मामले समाने आये है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय आयोग के अनुसार स्थानीय संक्रमण के नये मामलों में जिलिन प्रांत में 1,834, फ़ुज़ियान में 113, ग्वांगडोंग में 74 तथा तियानजिन और शेडोंग में 61-61 मामले दर्ज किए है। उन्होंने बताया कि शेष मामले 16 प्रांतों के क्षेत्रों में दर्ज किए गए, जिनमें शंघाई और लियाओनिंग भी शामिल हैं। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को बाहर से आने वाले लोगों के 73 मामले सामने आए है।
