कासगंज- खुशियों के साथ मनाया होली मिलन समारोह
आपसी भाईचारे का प्रतीक होली का त्यौहार के अवसर पर अवकाश पर जाने से पूर्व नगर पालिका परिषद कासगंज के कर्मचारी एवं अधिकारी ने मिलकर एक दूसरे से होली खेलकर एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजवीर सिंह साहू अवर अभियंता जल हर्षवर्धन अवर अभियंता निर्माण भगत सिंह कर अधीक्षक योगेश कुमार कर निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह कर्मचारी यूनियन के महामंत्री विजय राजपूत अमर जयंत सुरेंद्र सिंह विजय पाल सिंह राजकुमार धर्मेंद्र सिंह सतीश बाबू खलीक अहमद राजकुमार सफाई यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू भंडारी सभासद सुनील कुमार अभय प्रताप दुर्गेश यादव राजकुमार यादव महेश बर्मा वीरपाल वरुण आशीष कुमार खूब सिंह प्रेमचंद प्रवीण कुमार रामसेवक बबलू आदि कर्मचारी एवं अधिकारी एवं सभासद उपस्थित थे।
व्यूरो रिपोर्ट- आजतक24न्यूज
कासगंज
