मध्य प्रदेश: हिंदू, मुस्लिम तो कभी सरदार भी बन जाता था यह मोस्ट वांटेड, हत्या और ठगी करने वाले का यूं हुआ पर्दाफाश
ग्वालियर पुलिस क्राइम ब्रांच ने ठगी करने के लिए हत्या करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी राजेश कमरिया बहुत बड़ा नटवरलाल बताया जाता है और इसका कारण यह है कि आरोपी पिछले 10 साल से शहर में ही भेष और नाम बदलकर रहता रहा और लोगों को अपना शिकार बनाता रहा। आरोपी राजेश कमरिया पर 4 लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर उनकी हत्या करने का आरोप है। यह देश के अलग-अलग राज्यों में फरारी काट रहा था। वह अपनी दूसरी बीवी को भी मारने की तैयारी में था लेकिन तब तक पुलिस ने इसी दबोच लिया।
दरअसल एक महिला ने एसपी को शिकायत की थी कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है। जिसके बाद आनन-फानन में आरोपी पति को गिरफ्तार करने के आदेश बिलौआ थाना पुलिस को एसपी ने दिए थे। जिसके बाद आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन जब उससे पुलिस ने पूछताच शुरू की है, तो वह एक मोस्ट वांटेड अपराधी निकला। जिसकी उत्तर प्रदेश ओर मध्य प्रदेश पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर सात हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
इस आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि दूसरी शादी करने से पहले राजेंद्र मऊरानीपुर झांसी में अपनी पहली पत्नी गीता, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर चुका है। इससे पहले उसने अपनी पहली पत्नी गीता के पति मनोज की भी हत्या की थी। जिसमें गीता ने आरोपी की मदद की थी। राजेंद्र कमरिया और गीता ने मिलकर मनोज को बियर में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी थी। जब वह बेहोश हो गया तो उसे उठाकर बेतवा नदी में फेंक दिया था। इसके बाद साल 2013 में राजेंद्र ने भतीजे और उसके बेटे की भी हत्या कर दी थी।