TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज-चाइल्डलाइन ने फिर किया एक सराहनीय कार्य।

16/03/2022 

कासगंज - गुमशुदा बच्चे के माता पिता को खोज निकाला और माता पिता से मिलवाया चाइल्ड लाइन 1098 कासगंज के डायरेक्टर डॉ हरिओम वर्मा के आदेशानुसार  कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बालक अकित उम्र 13 वर्ष पुत्री नंदराम माता मंजू निवासी कल्याणपुर थाना कासगंज जिला कासगंज के माता पिता को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा खोज निकाला।


 और बालक अंकित को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया बालक को पाकर माता पिता एवं परिवार जन बहुत खुश होकर चाइल्ड लाइन कासगंज की सराहना करने लगे बालक अंकित को खोजबीन करने मैं चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य  कमलेश कुमार महेश कुमार एवं अनीता पाल व तनु वर्मा का पूर्ण सहयोग रहा चाइल्ड लाइन टीम के डायरेक्टर महोदय डॉ हरिओम वर्मा द्वारा धन्यवाद दिया गया।