ग्राम समाज की जगह को लेकर हुआ विवाद ,दोनों पक्ष में हुई गाली गलौज
कमालगंज फर्रुखाबाद । थाना कमालगंज के अंतर्गत ग्राम नगला उदी में ग्राम समाज किस जगह को लेकर विवाद हो गया विवाद ग्राम समाज की जगह जो कि मंदिर के पास है
उसको लेकर हुआ विवाद में दोनों पक्ष में आपस में गाली गलौज हुई गोविंद पिता का नाम गोविंद राम सिंह राम ने देवेंद्र को जान से मारने की धमकी दी ।
देवेंद्र सिंह पिता का नाम लाल सहाय व रामनिवास पिता का नाम मोतीलाल गांव के अन्य सदस्यों का मानना है कि जमीन को मंदिर के नाम कर दिया जाए जबकि यह फैसला झम्मन लाल पिता का नाम लालताप्रसाद राम सिंह पिता का नाम लालता प्रसाद दोनों भाइयों का मानना है कि यह जमीन मेरी है मैं ऐसे किसी भी कीमत पर खाली नहीं करूंगा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों का अक्सर विवाद होता रहता है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज