TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मिशन रोजगार को लेकर सीएम योगी गंभीर, सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर 100 दिन में मांगी रिपोर्ट 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सीएम योगी ने मिशन रोजगार के तहत प्राथमिकता के आधार पर सभी रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही शुरू करने और चयन की प्रक्रिया को 100 दिनों के लक्ष्य के तहत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने बुधवार को लोक भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव से सभी आयोगों की 100 दिनों में लक्ष्य के अनुरूप भर्ती की रिपोर्ट मांगी है। बैठक के दौरान सीएम निर्देश दिया है कि अद्यतन स्थिति की सभी आयोगों के चेयरमैन के साथ समीक्षा कर रिपोर्ट दें।



उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उच्चतर सेवा शिक्षा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड सहित अन्य चयन आयोगों की समीक्षा बैठक की थी। सरकार सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए प्रतिबद्ध है। रिक्त पदों पर समयबद्ध चयन के लिए समय से अधियाचन भेजने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जाए।