बाराबंकी में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, शादी का झांसा देकर महिला सिपाही से किया रेप
बाराबंकी में साथ काम करने वाली महिला सिपाही से प्रेम कर विवाह करने की बात कहकर शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं बहन का विवाह करने के नाम पर चार लाख रुपये भी ले लिया। मगर जब महिला सिपाही ने उससे विवाह करने की बात कही तो वह मुकर गया और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। इसे लेकर महिला सिपाही ने कोठी थाने में तैनात सिपाही व उसके परिजनों पर दुराचार व धन हड़पने का अभियोग पंजीकृत कराया है। मंगलवार देर शाम हरिजन एक्ट के साथ दुराचार व ठगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
महिला सिपाही के मुताबिक वह 2019 से कोठी थाने में तैनात थी। वहीं पर मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर अंतर्गत बाबूपुर चांदपुर निवासी सचिन कुमार पुत्र ऋषि पाल सिंह भी तैनात थे। महिला सिपाही के मुताबिक कोठी थाने में तैनाती के दौरान सचिन कुमार उसे शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाता रहा। महिला सिपाही ने बताया कि इसी दौरान सचिन ने बहन की शादी में आर्थिक संकट बताते हुए चार लाख रुपये मांगे। जिस पर मैने चार लाख रुपये उसे दे दिए।