मनी लॉन्ड्रिंग केस में, जेल में IAS पूजा सिंघल ने किसी से नहीं की बात, करवटें बदलते बीती रात
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसीं झारखंड की खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल की बुधवार की रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कटी। पूजा सिंघल रात के करीब दस बजे जेल पहुंचीं। उन्हें महिला वार्ड में रखा गया है।
जेल में पहुंचने के बाद कई महिला कैदी उनके पास आईं, लेकिन उन्होंने किसी से भी बातचीत नहीं की और अपने सेल में जाकर काफी देर तक गुमसुम बैठी रहीं। कुछ महिला कैदियों ने उन्हें ढाढ़स बंधाया, लेकिन वे बिना किसी से बातचीत किए लेट गईं। जेल सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल की रात करवटें बदलते बीती। इधर, उनके जेल पहुंचने से पहले जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी थी। रात में पहुंचने के कारण संतरी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक को दरवाजा खोलने और रजिस्टर में एंट्री के लिए तैनात रखा गया था। जेलर ने बताया कि पूजा सिंघल को आम कैदियों से अलग सेल में रखा गया है।