बदायूं में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, पति ने थाने में किया समर्पण
बदायूं / मुजरिया। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव तिगोड़ा में मंगलवार रात 32 वर्षीय वीरपाल ने पत्नी नत्थो की गला दबाकर हत्या कर दी और थाने में जाकर समर्पण कर दिया। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
उसका कहना है कि उसे शक था कि पत्नी के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे, इससे उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
