TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

18 को लखनऊ रैली में शामिल होंगे जिले के दवा प्रतिनिधि


कासगंज। 

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दवा प्रतिनिधियों की मांगों को लेकर आगामी 18 सितम्बर को दोपहर एक बजे लखनऊ में राज्य स्तरीय  रैली का आयोजन होगा। रैली में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही कासगंज जनपद से भी दवा प्रतिनिधि 




शामिल होंगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि यह रैली दवाइयों की कीमत को कम करने, चार लेबर कोड को रद्द करने, ऑनलाइन दवाओं की बिक्री बंद करने, दवाओं एवं सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को जीएसटी से मुक्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर की जा रही है। उन्होंने बताया कि लखनऊ रैली में कासगंज से उनके अलावा राजेश वशिष्ठ, केके सक्सेना, शाहिद खान, अरमान खान, सुजीत वर्मा, आतिफ जिलानी, अदनान खान, सौरभ कुमार, अर्पित कुमार शामिल होंगे।