आज शिक्षा के सागर, त्यागमूर्ति, संत प्रवर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गौसेवक परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज का 39 वां परिनिर्वाण दिवस महारानी अवंती बाई लोधी पार्क आवास विकास कॉलोनी कासगंज मैं आयोजित किया गया कार्यक्रम मे समाज में शैक्षिक, सामाजिक उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्यकरने के लिए लोधी रत्न पुरस्कार तथा शैक्षिक गतिविधियों में अच्छा कार्य एवं सहयोग करने के लिए शैक्षिक जागरूकता पुरस्कार प्रदान किया गये । वर्ष 2021 के लिए समाजसेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवानिवृत्त कानूनगो एवं समाजसेवी श्री राजवीर सिंह जी को लक्ष्य लोधी रत्न पुरस्कार तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे शिक्षा व जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा गरीव छात्रो को सहयोग देने के लिएआकाशवाणी मथुरा मे अपनी सेवा देने वाले
कविवर श्री राम बहादुर उग्र जी को लक्ष्य शैक्षिक जागरूकता पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि स्वामी जी बचपन से ही समाज मे फैले हुए अविश्वास, पाखंड, छुआछूत गौहत्या के घोर विरोधी थे व ब्रह्मनंद महाविद्यालय राठ सहित देश के विभिन्न भागो मे विद्यालय व संस्कृत विद्यालय खुलवाये ।
इस पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने कहा कि स्वामी जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया इसलिए तो पूरे समाज के लिए ही नहीं अपितु वह संपूर्ण राष्ट्र के लिए पूजनीय एवं अनुकरणीय है ऐसे महापुरुष समाज या देश में यदा-कदा जन्म लेते हैं इस प्रकार के महापुरुष समाज मैं नई दशा और दिशा का संचार करते हैं आयोजन की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह द्वारा की गयी पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ तेज सिंह जी, श्री ठाकुर दास जी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक,श्री राजवीर सिंह जी कानूनगो आदि ने स्वामी जी के संबंध में विचार व्यक्त किए इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवियों में श्री सूरजपाल सिंह कानूनगो राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक ,कांति प्रसाद प्रधानाचार्य केके सिंह सेवानिवृत्त ट्रेजरी आफिसर, डा मोनू राजपूत श्री लोकेंद्र जी आचार्य, विद्या राम वर्मा जी सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री जसवीर सिंह प्रवक्ता श्री गणेश ,श्री ठाकुर दास जी सेवानिवृत्त अध्यापक, श्री महेंद्र पाल सिंह इंस्पेक्टर साहब, कुंवर पाल सिंह सेवानिवृत्त कानूनगो विजय किशोर वर्मा समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर, नेत्रपाल सिंह मंत्री जी ,अशर्फीलाल जीआईसी राजेंद्र सिंह पोस्ट ऑफिस श्री जी एस राजपूत पूर्व जिला समन्वयक के अतिरिक्त श्री अरविंद कुमार ,श्री मेघ सिंह, श्री रामपाल सिंह जी ,श्री विनोद जी, श्री इंद्र कुमार जी अध्यापक,श्री केसर सिंह जी ,श्री राकेश कुमार नवोदय कोचिंग संचालक , श्री अरविंद, श्री राजकुमार माननीय विधायक हरिओम वर्मा प्रतिनिधि श्री चरण सिंह ,श्री योगेश कुमार श्री अशोक कुमार, श्री संतोष कुमार तथा श्री अवधेश कुमार के साथ डॉ योगेश राजपूत इंजीनियर मनीष लोधी श्री राजू मोहन ,जसवीर सिंह अजय लोधी बॉडीबिल्डर श्री सिंह देवी फौजी आदि समाज बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री लक्ष्य श्री मदन राजपूत एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया