कायमगंज विधायक ने अपना दल एस की लोगों को दिलाई सदस्यता
संकिसा फर्रुखाबाद। कायमगंज विधायक शुरभि गंगवार ने लोगों को चौपाल लगाकर अपना दल की सदस्यता ग्रहण कराई।
सदस्यता अभियान के तहत कायमगंज विधायक डा.शुरभि गंगवार ने मेरापुर थाना क्षेत्र एवं विधानसभा अमृतपुर के गांव पुनपालपुर में चौपाल लगाकर डा. पन्नालाल,डा.सतेन्र्द सिंह,रोहन सिंह आदि लोगों को अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण कराई।
डा. पन्नालाल,डा. सतेन्द्र सिंह रोहन सिंह, मनोज आदि लोगों ने कायमगंज विधायक डा.शुरभि गंगवार व उनके पति अजीत गंगवार का फूल मालाओं से स्वागत किया।
विधानसभा फर्रुखाबाद के ग्राम सुतहटी में भी अपना दल सदस्यता अभियान के तहत चौपाल लगाकर लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट