TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में चल रहे दो दिवसीय कार्तिक कौमुदी बुद्ध महोत्सव 59 वां भगवान बुद्ध का स्वर्गावतरण समारोह

 संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में चल रहे दो दिवसीय कार्तिक कौमुदी बुद्ध महोत्सव 59 वां भगवान बुद्ध का स्वर्गावतरण  समारोह मैं मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य ने महिला सम्मेलन में महिलाओं को भगवान बुद्ध के पंचशील अपनाने को कहा महिला सम्मेलन की अध्यक्ष मंजू श्री रत्ना की अध्यक्षता में महिला सम्मेलन कार्यक्रम हुआ जिसने मुख्य वक्ता श्रद्धा बजरी ने








 बताया की सभी लोग बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलें जो लोग बुद्ध के बताए हुए रास्ते से भटक जाते हैं वह इस संसार रूपी मझधार में डोलते रहते हैं  बुधवार को शाम 4:15 बजे तिलहर, शाहजहांपुर की विधायक सलोनी कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर धम्म यात्रा की शुरुआत की धम्म यात्रा जब तक सूरज चांद रहेगा बौद्ध धर्म का नाम रहेगा, बौद्ध धर्म की क्या पहचान मानव मानव एक समान आदि उद्घोषों के साथ एवं ढोल नगाड़ों के साथ धम्म यात्रा 4:45 बजे बौद्ध स्तूप पर पहुंची जहां पर सभी बौद्ध अनुयायियों ने स्तूप का चक्कर लगाया तथा सभी ने बैठकर पूजा पाठ किया ने भंते संघरक्षिता बौद्ध ने बुद्ध वंदना एवं परित्राण पाठ का पाली भाषा में उद्बोधन कराया इसके पश्चात सभी बौद्ध अनुवाई बौद्ध स्तूप परिसर में स्थित बौद्ध मंदिर में गए जहां पर मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की सभी को खीर एवं लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर भंते नागसेन, भंते धम्मकीर्ति, भंते चैतसिक बौद्ध, सुरेश बौद्ध, सुनील दत्त शाक्य एडवोकेट, सत्य प्रकाश शाक्य, देवेश शाक्य, वीर सिंह , दीप सिंह शाक्य पवन शाक्य पंकज शाक्य आदि उपस्थित थे।