नवजात बच्चे का काली पन्नी में शव मिलने से तहसील परिसर में देखकर मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद
कायमगंज तहसील परिसर में एक नवजात बच्चे का काली पन्नी में शव मिलने से तहसील परिसर में देखकर हड़कंप मच गया किसी ने काली पन्नी में बंद करके बच्चे का शव तहसील परिसर में डाल दिया पॉलिथीन को कुत्ते इधर उधर नोज कर घूम रहे थे तभी लोगों की उस पर नजर पहुंच गई।
कुत्तों को वहां से भगा दिया और देखा तभी पॉलीथिन के अंदर से बच्चे के बहार हाथ दिखाई दिया तभी लोग अचेत रह गए देखा गया तो नवजात बच्चे का शव होने की सूचना पर तहसील परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
