*प्रशासनिक अधिकारियों ने संकिसा रोड पर अतिक्रमण हटवाया*
मोहम्मदाबाद
फर्रुखाबाद
प्राप्त समाचार के अनुसार 2 दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटवाने के लिये प्रशासन द्वाराप एलाउंस कराया गया था
जिससे बहुत से दुकान मालिको ने अपने खोखे एवम टीन को नाली से पीछे कर लिया परंतु एक मिस्ठान बिक्रेता जिनकी दुकान चौरसिया मिष्ठान भंडार के नाम से है एलाउंस का उनपर कोई असर नही पड़ा आज जब मुख्य चौराहे से संकिसा रोड पर दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जा रहा था
तो प्रशासन को परेशानी नही हुई परंतु जब अधिकारी लोग बाजार में सब्जी मंडी के पास पहुचे तो मिष्ठान भंडार पर अतिक्रमण देख कर अधिकारियों ने साथ चल रही jcb मसीन को बुलाकर अतिक्रमण को हटा दिया
जिससे फलस्वरूप मिष्ठान विक्रेता से अधिकारियों से कहा सुनी भी हुई परंतु अधिकारियों ने बिक्रेता की बात पर ध्यान न देकर मिष्ठान की दुकान के आगे नाली के पार रखी तीन एवम भट्टी को जेसीबी ने तोड़ दिया ।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अब अगले शनिवार को शेष जगह पर अतिक्रमण हटाया जाएगा एवम नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा ।
Sdm सदर co शोहराब आलम eo नगर पंचायत जय बिजय सिंह कस्बा इंचार्ज jp चौहान प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह एवम पुलिस एवम नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ ब्यापार मंडल अध्यक्ष शुभाष गुप्ता साथ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत
फर्रुखाबाद
प्राप्त समाचार के अनुसार 2 दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटवाने के लिये प्रशासन द्वाराप एलाउंस कराया गया था
जिससे बहुत से दुकान मालिको ने अपने खोखे एवम टीन को नाली से पीछे कर लिया परंतु एक मिस्ठान बिक्रेता जिनकी दुकान चौरसिया मिष्ठान भंडार के नाम से है एलाउंस का उनपर कोई असर नही पड़ा आज जब मुख्य चौराहे से संकिसा रोड पर दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जा रहा था
तो प्रशासन को परेशानी नही हुई परंतु जब अधिकारी लोग बाजार में सब्जी मंडी के पास पहुचे तो मिष्ठान भंडार पर अतिक्रमण देख कर अधिकारियों ने साथ चल रही jcb मसीन को बुलाकर अतिक्रमण को हटा दिया
जिससे फलस्वरूप मिष्ठान विक्रेता से अधिकारियों से कहा सुनी भी हुई परंतु अधिकारियों ने बिक्रेता की बात पर ध्यान न देकर मिष्ठान की दुकान के आगे नाली के पार रखी तीन एवम भट्टी को जेसीबी ने तोड़ दिया ।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अब अगले शनिवार को शेष जगह पर अतिक्रमण हटाया जाएगा एवम नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा ।
Sdm सदर co शोहराब आलम eo नगर पंचायत जय बिजय सिंह कस्बा इंचार्ज jp चौहान प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह एवम पुलिस एवम नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ ब्यापार मंडल अध्यक्ष शुभाष गुप्ता साथ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत