गुरुग्राम: होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए तैनात रहेंगे 3000 जवान
होली पर हुड़दंग करने वालों को हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। गुरुग्राम में होली पर किसी तरह की अशांति न फैले और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसका पुलिस खास ध्यान रखेगी। हुड़दंगियों से पुलिस के करीब तीन हजार जवान होली पर जिलेभर में तैनात रहेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने अपने इलाकों में निगरानी रखेंगे। इसके अलावा अपराध शाखाएं भी सतर्क रहेंगी।
सामूहिक रूप से होली का जश्न शुक्रवार को मिलेनियम सिटी में 200 से ज्यादा स्थानों पर धूमधाम से मनेगा। दो साल बाद कोरोना से मिली राहत के चलते लोगों में इस बार होली को लेकर काफी उत्साह है। रंगों के इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने की शहरवासियों ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को एक ओर जहां सोसाइटी और सेक्टरों में आरडब्ल्यूए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर होली का त्योहार मनाएंगे। वहीं विभिन्न जगह कॉरपोरेट और बड़ी पार्टियां भी आयोजित होंगी। होली का त्योहार हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मने इसे लेकर प्रशासन ने भी सभी इंतजाम कर रखे हुए हैं