योगी सरकार के शपथ समारोह को मेगा शो बनाने की तैयारी, 70 हजार लोग हो सकते हैं शामिल
यूपी में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बीजेपी मेगा शो बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और संघ के कुछ प्रमुख चेहरों के मौजूद रहने की संभावना है। वहीं अखिलेश यादव और मायावती को न्यौता दिया गया है। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 70,000 लोगों के आने की संभावना है।
19 को लखनऊ आ सकते हैं अमित शाह और रघुवर दास
होली के ठीक बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव हो जाएगा। विधायक दल की बैठक 19 या 20 मार्च को हो सकती है जबकि 21 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना है। पार्टी सूत्रों की मानें तो शाह 19 मार्च को लखनऊ आ सकते हैं। उन्हीं की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा। नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा