दहेज लोभियों ने महिला को जान से मारने की नीयत से पीटा गंभीर घायल,जान बचाकर न्याय को पहुंची महिला थाने।
दहेज लोभियों का तांडव औकात से ज्यादा दहेज देने के बाद भी नहीं भरा पेट, पति ,सास, ससुर ने मिलकर जान से मारने की नीयत से कर दिया हमला। जान बचाकर न्याय के लिए महिला पहुंची महिला थाने।
कासगंज,
बाबा बुलडोजर की सरकार में इतना बड़ा नारी असम्मान , जहां योगी सरकार का लक्ष्य है कि हर जगह नारी सम्मान होना चाहिए , महिलाओं पर अत्याचार बर्दास्त नहीं होगा लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां योगी सरकार के वादे फीके से नजर आते हैं।
जिला व थाना क्षेत्र कासगंज के गांव टीकम पूरा का मामला है जहां साधना नाम की महिला की बेरहमी से पिटाई की लाठी,डंडों से हमला कर लहू लुहान कर दिया इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से टाइल से प्रहार कर चेहरे का रूप ही बदल दिया। दरअसल साधना के पिता ने शादी में कार से लेकर गृहस्थी का सारा सामान दिया उससे साधना के ससुरालीजन नाखुश थे और आये दिन साधना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे , ये आरोप साधना ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए दिया।
लेकिन आज साधना के पति उदय प्रताप व सास लक्ष्मी देवी व ससुर शेरसिंह निवासी टीकमपुरा ने महिला पर अत्याचार ढहा दिया साधना को इतना पीटा कि साधना को लहूलुहान कर दिया। जैसे तैसे जान बचाकर साधना न्याय के लिए महिला थाने पहुंची और लिखित तहरीर देकर योगी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
साधना कोई भाई नहीं है व पिता बीमार रहते है इसका फायदा उठाते हुए ससुरालीजन इसका नाजयज फायदा उठा रहे हैं और साधना के साथ अत्याचार कर रहे हैं, अब देखना है की योगी सरकार की पुलिस इन अत्याचारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।




 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
