दारू के नशे में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर शरीर कर दिया काला
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर त्योरी निवासी सुग्रीव कुमार शराब पीने का आदी है आए दिन रोजाना शराब पीता है आज दारू पीकर के आया और अपने घर पर बर्तनों की तोड़फोड़ करने लगा और पास में रखा गैस सिलेंडर इधर उधर उठाकर के फेंकने लगा तभी पत्नी अखिलेश कुमारी ने मना किया कि आप गैस सिलेंडर यह बर्तन क्यों तोड़ फोड़ कर रहे हो तभी शराबी पति सुग्रीव ने पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दी पत्नी को इतना मारा उसका शरीर काला पड़ गया अखिलेश कुमारी ने कोतवाली नवाबगंज में किसी के साथ पहुंचकर तहरीर दी अखिलेश कुमारी का कहना है कि मेरा पति जब से हमारी शादी हुई है
तभी से हमारा पति आए दिन हमारे साथ मारपीट करता रहता है और आज हमारा मोबाइल छीन लिया है गले में सोने का पेंडल पढ़ा हुआ था वह छीन लिया जब हम ने मना किय हम लोगों ने अपने गांव सलेमपुर में 5 दिन पहले शराब के ठेके को बंद कराने और अपने गांव से हटाने की मांग की थी जिस पर जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है उसी का फायदा उठाते हुए हमारे गांव के लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं इसीलिए हमारे गांव के लोग शराब के आदी हो गए हैं पीड़ित महिला ने बताया है की मेरे देवर प्रभात कुमार और मेरे ससुर ने भी मेरे साथ मारपीट की है जब हम ने मना किया तो सभी लोगों ने हमसे कहा अभी लॉक डाउन चल रहा है मार के फेक देंगे कुछ भी नहीं होने वाला है इसलिए तू चुपचाप हो जा और अपने घर को चली जा जब हम ने मना किया तभी यह लोग हम पर और आमादा हो गए हमारा गैस चूल्हा और बर्तन सभी फोड़ डाले पीड़ित महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में इलाज चल रहा है महिला के तीन बच्चे हैं राधा 13 वर्ष लक्ष्मी 6 वर्ष पुत्र नरेंद्र 4 वर्ष का है दारू पीकर के बच्चों के साथ भी मारपीट करता रहता है
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह

