TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पिता ने जताई हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव सुभानपुर निवासी लज्जाराम पुत्र राधेश्याम ने थाना पुलिस को तहरीर में बताया की हमने अपनी पुत्री प्रज्ञा की शादी बीते 16 माह पूर्व गढ़िया बबुरारा निवासी अनुज कुमार पुत्र दलबीर सिंह के साथ की थी

तभी से ससुराली जन पुत्री प्रज्ञा से आए दिन अतिरिक्त दहेज और भैंस की मांग कर रहे थे

जबकि पिता के मुताबिक उसने अपनी सामर्थ के अनुसार काफी ध्यान दे ही दिया था

लेकिन ससुरारी जिन्होंने कभी इस बात की खुशी नहीं जताई कितना दहेज मिला दहेज के लोभियों ने हमारी पुत्री को मार डाला फिर फांसी पर लटका दिया

हमारी पुत्री से शाम 9:00 बजे तक फोन पर बात होती रही लेकिन पुत्री ने कोई आपबीती बात नहीं बताई जब सुबह मृतिका के पति अनुज कुमार ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री की मौत हो गई तभी सभी परिजन आनन-फानन में नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़िया पहुंचे

जहां पुत्री को मरा देखकर एकदम सभी परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हो गए मृतिका के पिता लज्जाराम के मुताबिक बताया जा रहा है कि घर से सारा सामान गायब कर दिया है तभी सब लोग घर से चले गए इससे साबित होता है कि उनका हत्या करना ही उद्देश्य था जिस कमरे में भूसा भरा है उस कमरे में बताया जा रहा है कि  फांसी लगाई थी

मृतिका के परिजनों ने कहा कि हम अपनी बेटी का शव जभी उठने देंगे जब इस लड़की का पति और घरवाले आ जाएंगे तभी हम अपनी लड़की को यहां से उठने देंगे तभी कोतवाली प्रभारी आर के शर्मा ने इस घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम को दी तभी नवाबगंज कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तभी क्षेत्राधिकारी के मौके पर पहुंचने से लोग शांत हो गए कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

और जांच पड़ताल की और कुछ नमूने भी लिए तभी क्षेत्राधिकारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी  अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे प्रज्ञा के परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तभी परिजनों ने शव को उठने दिया पिता की तहरीर पर पति अनुज कुमार पुत्र दलबीर ससुर सास जेठ जेठानी के खिलाफ तहरीर दी इसी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया



ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह