TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना बचाव के लिये सोसल डिस्टेंस एवं मॉक्स जैसे सस्त्र का लोग सदैव करे उपयोग

मध्य प्रदेश
दमोह

तेजगढ़ थाना परिसर में मॉक्स एवं  सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए

समुदायक रूप से बैठकर सभी पत्रकारों के बीच कोरोना संक्रमित से लगातार बढ़ रही संख्या से चिंतित होकर क्षेत्र के लोगो के बचाव के प्रति रखी बैठक
              हम बात कर रहे हैं
म,प्र, दमोह जिले के तेजगढ़ थाना परिसर में मुख्य अतिथि तेन्दूखेड़ा नायब तहशीलदार बिकास जैम, थाना प्रभारी बिकास सिंह चौहान, ए एस आई डी,पी, साहू, आरक्षक रविचंद्र सेन, एवं  पुलिस स्टॉप की।मौजूदगी रही

            बैठक में तेजगढ़ सरपंच फरमान खांन, बट्टू लाल यादव,भाजपा मंडल मंत्री बेड़ी सिंह, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष डॉ अनूप सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल जैन, बीरेंद्र असाटी, तेजगढ़ हल्का से नन्ने सिंह, की बनी उपश्थिति

             बैठक में लोगो को बताया गया कि कोरोना से बचाव करने के लिये मॉक्स एवं शोसल डिस्टेंस का आवश्यक रूप से पालन करे साथ ही भीड़ वाली जगह से बचे एवं बाहर के खानपान से दूर रहे साथ सासन द्वारा बताए गए कोरोना के प्रति नियमो का उल्लंघन करने पर सामूहिक रूप से एवं व्यक्तिगत कार्यवाही की जायेगी

ब्यूरो रिपोर्ट
अनिता वर्मा
8299012679