TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*अवैध जुएं/सट्टे के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, हारजीत की बाज़ी लगाकर जुआं खेलते 6 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4030 रुपये नकद एवं जुआं खेलने की सामग्री बरामद*




पुलिस अधीक्षक कासगंज
सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अवैध जुएं/ सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 21.07.2020 को जनपद के थाना अमापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सिढ़पुरा रोड पर अवैध रूप से हारजीत की बाज़ी लगाकर जुआं खेलते 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 4030 रुपये नकद एवं जुआं खेलने की सामग्री बरामद की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अमापुर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण ---
1. सरोत्तम सिंह पुत्र रामखिलाड़ी निवासी अर्जुनपुर कदीम थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
2. शिवम पुत्र अधीर कुमार निवासी मौहल्ला पंतनगर थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
3. चौधरी पुत्र किशनलाल निवासी अर्जुनपुर कदीम थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
4. अमित पुत्र दिनेश निवासी अर्जुनपुर कदीम थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
5. आशीष पुत्र मदनलाल निवासी अर्जुनपुर कदीम थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
6. पिंटू पुत्र रामबाबू निवासी मौहल्ला इंद्रानगर थाना अमापुर जनपद कासगंज ।