राष्ट्रीय कार्यालय केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार ने लालजी टण्डन के निधन पर दुःख व्यक्त किया
लखनऊ उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय कार्यालय
केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी के मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
केसरिया हिन्दू वाहिनी के सम्माननीय संस्थापक जी श्री अतुल जी राष्ट्रीय कार्यक्रम व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुरेखा जी सक्सेना,राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला श्रीमती बबिता सेन जी की प्रदेश अध्यक्ष पंकज जी अग्रवाल,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा नामदेव जी व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जी तोमर के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील साहानी आदि
पदाधिकारिये ने दुख ब्यक्त किया आज सवेरे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज
आज सुबस5;30 पर अन्तिम सास ली
निधन. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद रहे.
मायावती उन्हें राखी बॉंधती थी,जब BJP-BSP की सरकार थी
तब यूपी में मंत्री रहे, अब बेटा योगी सरकार में मंत्री है।।।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 लालजी टण्डन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने तथा लखनऊ में उन्होंने अनेक विकास कार्यों को कराया। राज्यपाल ने कहा कि श्री टण्डन के निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने की कामना करते हुये दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।।
व्योरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
राष्ट्रीय कार्यालय
केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी के मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
केसरिया हिन्दू वाहिनी के सम्माननीय संस्थापक जी श्री अतुल जी राष्ट्रीय कार्यक्रम व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुरेखा जी सक्सेना,राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला श्रीमती बबिता सेन जी की प्रदेश अध्यक्ष पंकज जी अग्रवाल,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा नामदेव जी व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जी तोमर के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील साहानी आदि
पदाधिकारिये ने दुख ब्यक्त किया आज सवेरे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज
आज सुबस5;30 पर अन्तिम सास ली
निधन. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद रहे.
मायावती उन्हें राखी बॉंधती थी,जब BJP-BSP की सरकार थी
तब यूपी में मंत्री रहे, अब बेटा योगी सरकार में मंत्री है।।।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 लालजी टण्डन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने तथा लखनऊ में उन्होंने अनेक विकास कार्यों को कराया। राज्यपाल ने कहा कि श्री टण्डन के निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने की कामना करते हुये दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।।
व्योरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत