TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दबंग युवक ने सिंचाई करने के लिए पाइप बिछा रहे युवक को मारी गोली गंभीर रूप से घायल

मेरापुर  फर्रुखाबाद। खेत की सिंचाई को लेकर चल रही रंजिश के चलते दबंगों ने किसान को जान से मारने की नियत से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष मेरापुर ने आरोपियों को लाभ देने के उद्देश्य से एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। वहीं पीडि़त का आरोप है कि हमारे द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने व्यक्तिगत तौर पर हमारे परिवार के एक मनबुद्धि युवक से तहरीर पर हस्ताक्षर करा लिये और हम लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपियों को लाभ देने के लिए एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार थाना मेरापुर के ग्राम नौ गांव निवासी जयचन्द्र यादव खेत की सिंचाई करने के लिए ग्राम बबरी स्थित खेत पर गया था, लगे समर से पाइप बिछा रहा था। इससे पूर्व गंजी नगला के कुलदीप, जितेन्द्र व उनके भाईयों से पाइप डालने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते बुधवार को सुबह के समय कुलदीप उसका भाई जितेन्द्र तीन-चार लोगों के साथ तमंचे हाथ में लेकर पहुंचा और एलानिया धमकी देते हुए जयचन्द्र को जान से मारने की नियत से गोली चलाना शुरु कर दिया। गोली लगते ही वह खून से लपपत होकर जमीन पर गिर गया। चीखपुकार की आवाज सुकर आसपास के लोग पहुंच गये और सूचना पर परिजन भी पहुंच गये और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

ग्राम प्रधान वीनेश ने बताया कि मेरे चचेरे भाई को गोली लग जाने के बाद हम सभी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचर पुलिस ने कहा कि इसे पहले उपचार के लिए ले जाये। लौटकर आकर तहरीर देना। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। हम लोगों के वापस लौटने से पहले ही मेरापुर थानाध्यक्ष ने घायल जयचन्द्र के भाई से एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिये, वह मन्दबुद्धि का है। जिससे अन्य हमलावरों को लाभ पहुंचाने के लिए मात्र एक का ही नाम घटना में दर्शाया, जबकि सभी ने देखा कि खुलेआम हाथों में तमंचा लहराते हुए भाग गये। वहीं क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने बताया कि कुलदीप व जयचन्द्र के बीच लाइट न आने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कुलदीप ने गोली चला दी जो जयचंद्र के पीठ पर लगी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल के बड़े भाई शिशुपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौैल है।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़