अफसरों की गाड़ी चेक करना सपा कार्यकर्ताओं को पड़ रहा भारी, खोज-खोजकर दर्ज हो रहे केस
लखनऊ: चुनाव नतीजों से पहले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की गाड़ियां चेक करने को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं। दरअसल 10 मार्च काउंटिंग डे से पहले अखिलेश यादव ने सभी सपा कार्यकर्ताओं से अपील की थी को वो ईवीएम की निगरानी करें। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर ईवीएम मशीन गायब करने का आरोप लगाते सपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो 24 घंटे ईवीएम मशीनों की रखवाली और निगरानी करें।
अखिलेश यादव की अपील पर यूपी के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम मशीनों की रखवाली शुरू कर दी। इस दौरान काउंटिंग सेंटर के बाहर सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की गाड़ियां भी चेक की गई। इसी को लेकर अब सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं। पूर्वी यूपी के बस्ती जिले में 100 कार्यकर्ताओं पर 7 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस बाबत बस्ती पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काउटिंग डे से पहले वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के वाहनों की अनाधिकृत तरीके से जांच की। अधिकारियों के स्टॉफ की शिकायत पर 7 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।