करंट लगने से भैस की मौत
फर्रुखाबाद
मोहम्मदाबाद
कस्बे के वार्ड आजाद नगर निवासी दिनेश कुमार की भैंस की मौत बिजली के करंट से सुबह हो गई
महेश की भैंस सड़क के किनारे बंधी हुई थी वहीं पर बिजली का पोल लोहे का लगा था जो कई महीनों से झुक गया था लेकिन बिजली विभाग ने इस की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और इस लापरवाही की कीमत एक गरीब व्यक्ति को अपनी भैंस की जान देकर चुकानी पड़ी लोगों का कहना है
कि भैंस लगभग ₹80000 की थी दिनेश की सूचना बिजली विभाग के जेई को तथा लेखपाल को दी
-----------------
ब्यूरो रिपोर्ट
बसारत खान
मोहम्मदाबाद
कस्बे के वार्ड आजाद नगर निवासी दिनेश कुमार की भैंस की मौत बिजली के करंट से सुबह हो गई
महेश की भैंस सड़क के किनारे बंधी हुई थी वहीं पर बिजली का पोल लोहे का लगा था जो कई महीनों से झुक गया था लेकिन बिजली विभाग ने इस की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और इस लापरवाही की कीमत एक गरीब व्यक्ति को अपनी भैंस की जान देकर चुकानी पड़ी लोगों का कहना है
कि भैंस लगभग ₹80000 की थी दिनेश की सूचना बिजली विभाग के जेई को तथा लेखपाल को दी
-----------------
ब्यूरो रिपोर्ट
बसारत खान

