TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दरोगा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही कोतवाली में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह की जांच कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया

कोतवाली के सभी कर्मचारियों ने बारी बारी से नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच कराई उसके बाद सभी कर्मचारी कोतवाली वापस चले गए

कोतवाली लौट से ही सभी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली बताया जाता है कि उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह 1 दिन पूर्व ही अपने घर से वापस आए हुए थे

उन्हें खांसी जुकाम बुखार की शिकायत थी जिससे उन्होंने अपनी जांच नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई थी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया

दरोगा को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है फायर बिग्रेड को सूचना दी गई कुछ देर बाद जिले से फायर ब्रिगेड ने  पहुंचकर कोतवाली का सैनिटाइजर किया वहीं पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 24 घंटे के लिए कोतवाली सील की गई है

तब तक कोतवाली का कामकाज नवाबगंज कस्बा बाईपास प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह में कोतवाली का कार्य किया जाएगा



ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह