TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सफाईकर्मी बन नाले में उतर गए आप पार्षद, फिर 'नायक' के अनिल कपूर की तरह दूध से नहाते दिखे

 दिल्‍ली में एमसीडी चुनाव को लेकर छिड़ी रार के बीच आप पार्षद हसीब उल हसन ने गजब काम कर दिया। हसीब, सफाईकर्मी बन सफाई के लिए खुद ही नाले में उतर गए। इसके बाद उन्‍हें फिल्‍म 'नायक' के अनिल कपूर की तरह दूध से नहाते देखा गया। 


पता चला कि हसीब उल हसन शास्‍त्री पार्क इलाके के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्‍होंने एक नाला देखा। लोगों ने बताया कि यह जाम पड़ा है। इससे बदबू आती है जिससे आसपास के लोगों को काफी तकलीफ होती है। इसके बाद हसीब उल हसन खुद ही सफाई कर्मी बन गए। उन्‍होंने किसी को नहीं बुलाया। सीधे नाले में उतर गए खुद ही सफाई करने के लिए। हसीब ने कमर में रस्‍सी डाली और नाले में कूद गए। इस दौरान कुछ समर्थक उन्‍हें बाहर से पकड़े रहे। हसीब ने खुद ही नाला साफ करना शुरू कर दिया। पार्षद को नाला साफ करते देखने के लिए वहां अच्‍छी-खासी भीड़ जमा हो गई। नाले की सफाई के बाद हसीब जब बाहर निकले तो गंदगी से लथपथ थे। इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्‍हें दूध से नहला दिया। बिल्‍कुल फिल्‍म 'नायक' के अनिल कपूर स्‍टाइल में।