TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना संदिग्ध गया था थाने, एसओ समेत पूरा स्टाफ क्वारंटीन



प्रयागराज


कौंधियारा थाने में मुंबई से आए कोरोना संदिग्ध के पहुंचने की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी अफसरों को हुई तो आननफानन में थाना खाली कराकर एसओ समेत कुल 51 पुलिसकर्मियों को डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन कराया गया। उधर संदिग्ध व उसके 32 परिचितों को शहर के करेली स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया। जबकि उसके परिचित जिला पंचायत सदस्य को भी होम क्वारंटीन किया गया। संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

शंकरगढ़ के कपारी गांव में 21 अप्रैल को मुंबई से पहुंचे अभिषेक व निखिल मिश्रा के कोरोना संक्रमित मिलने पर एक दिन पहले हड़कंप मच गया था। पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सभी को क्वारंटीन कराया गया। जांच के दौरान पता चला कि दोनों जिस कार ड्राइवर राजू शुक्ला(30) संग आए थे, वह कौंधियारा के रौहा गांव का रहने वाला है। जिसके बाद कोरोना संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसे व उसके परिचित 32 लोगों को क्वारंटीन कराया। हड़कंप तब मचा, जब पता चला कि 22 अप्रैल को राजू क्षेत्र में ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य विष्णुकांत शुक्ला संग एक विवाद की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था।

जानकारी हुई तो अफसरों ने रात में ही थाना खाली कराकर एसओ प्रवीण कुमार सिंंह समेत 51 पुलिसकर्मियों को मोतीलाल डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन करा दिया। शनिवार सुबह फायरब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई। फायरब्रिगेड ने थाने को सैनिटाइज किया जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटीन किए गए पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य जांच की। उधर कोरोना संदिग्ध के साथ थाने गए जिला पंचायत सदस्य व उनके परिवार को भी होम क्वारंटीन कराया गया। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि एहतियातन थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटीन करा दिया गया है।

उधर थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटीन कराए जाने के बाद काम-काज सुचारू रूप से चलाने के लिए फिलहाल कौंधियारा थाने में अस्थायी प्रभारी की तैनाती कर दी गई है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर महेश सिंंह व चार सिपाहियों को भेजा गया है। इसके साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है।

कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार :

स्वास्थ्य विभाग फिलहाल राजू की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। कौंधियारा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राकेश चंद्रा का कहना है कि करेली स्थित गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किए गए कोरोना संदिग्ध राजू का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो क्वारंटीन किए गए उसके परिचितों व थाने के पुलिसकर्मियों का भी सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिसकर्मियों में संक्रमण से संबंधित किसी तरह का लक्षण नहीं मिला है।

सूत्रों का कहना है कि मुंबई से आने के बाद कोरोना संदिग्ध राजू 22 अप्रैल को गांव में हुए विवाद की शिकायत लेकर थाने गया। इस दौरान वह चार से पांच घंटे तक थाने में रहा। यही नहीं अगले दिन थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक में भी उसके शामिल होने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य संग उसने भी इस बैठक में शिरकत की। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। उसका कहना है कि विवाद की शिकायत लेकर वह थाने आया था लेकिन पीस कमेटी की बैठक में शामिल होने की बात गलत है।

तीन दिन तक घूमता रहा, कैसे नहीं लगी भनक :

इस मामले में स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल 21 को मुंबई से आने के बाद कोरोना संदिग्ध तीन दिन तक गांव में घूमता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। मुंबई से उसके साथ आए शंकरगढ़ निवासी दो लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस उस तक पहुंच पाई। पुलिस का तर्क हो सकता है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। साथ ही मुंबई में भी उनकी जांच हुई हो। लेकिन फिर भी यह सवाल अपनी जगह बरकरार है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस को कैसे नहीं हो सकी। वह भी तब जब बार-बार शासन की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन जारी की जा रही है।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर