सात सूत्री मांगों के समर्थन में सोशल डिस्टेंस बनाकर रालोसपा का एक दिवसीय धरना
समस्तीपुर/मोरवा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वरा राज्यब्यापी एक दिवसीय धरना शिक्षाविद पी आर गोपाल की अध्यक्षता में शनिवार को आर बी पब्लिक स्कूल लसकारा के प्रांगण में किया गया।कोरोना महामारी को देखते हुए शोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया।वंही सभा को सम्बोधित करते रालोसपा के प्रदेश महासचिव बिनोद चौधरी निषाद ने कहा कि देश भर में रहने वाले गरीबों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। दूसरे राज्यों में प्रवासियों को भोजन व आवास की भीषण स्थिति को लेकर बिहार सरकार की अकर्मण्य चुप्पी पर रोष प्रकट किया।
उन्होंने कोटा समेत अन्य जगहों पर फंसे बिहार से बाहर पढ़ने वाले छात्रों की दयनीय स्थिति पर रोष प्रकट किया।उन्होंने इस बात पर भी गंभीर आक्रोश व्यक्त करते हुए लॉकडाउन की आड़ में पुलिस बर्बरता की अपनी सीमा पार कर चुकी है। हाल के दिनों में निश्चित रूप से पुलिस ने राज्य में अपनी जान को जोखिम में डालकर सराहनीय काम किया है,जबकि राज्य के कई स्थानों पर निरीह और निर्दोष लोगों पर ऐसी बर्बर कार्रवाई की है जिसकी सभ्य समाज में कल्पना नही की जा सकती है।मौके पर उपस्थित ज्वाला प्रसाद राय,दिलीप कुमार चौधरी,बलराम सिंह,राजकुमार राय,अनरजीत राम,अनिल कुशवाहा,चंदेश्वर सहनी,मो महमूद,फूल कुमारी कुशवाहा,उमेश कुमार सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,उमेश कुमार सिंह,नंद किशोर पंडित,उर्मिला देवी,फूलपरी देवी,रेणु देवी,नागों राम,रीना देवी,तिलकेश्वर राय,संजय राय,संजय साह,बेबी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।संचालन डॉ दिलीप कुमार ने किया।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन

