TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज पुलिस की दबंगई कासगंज पुलिस ने पीटा कबरेज करते पत्रकार को


               कबरेज करते पत्रकार पर पुलिस ने किया डंडो से हमला जब कि पत्रकार ने दिखाए थे अपने सारे प्रूफ लेकिन ना जाने कौनसी दुश्मनी निकाल ली पुलिस ने जो पत्रकार से सीओ की मौजूदगी में सी ओ के सामने पत्रकार से  अभद्रता की इतना ही नहीं , डंडा मार कर मोबाइल भी छीन लिया वीडिओ डिलीट कर दी। दरअसल पत्रकार को पुलिस के कुछ कारनामे ऐसे नजर आए कि पत्रकार को वीडियो बनाना उचित समझा पुलिस मोबाइल में कैद  अपने कारनामे बर्दास्त नहीं कर पाए । इसलिए पत्रकार से मोबाइल छीनने की कोशिश की जब पत्रकार ने मोबाइल नहीं दिया तो पत्रकार पर डंडो का प्रहार कर मोबाइल छीन लिया और अपने लापरवाही के कारनामे मोबाइल से डिलीट कर दिए।


कासगंज सोरों गेट नगरपालिका की कुछ खबर पर पत्रकार वहां पहुंचे तो वहां ऐसे लॉक डाउन में काफी मात्रा में भीड़ लगी थी जबकि सी ओ पुलिस बल के साथ मौजूद थे जो कि ये सब देख रहे थे ।
जहां R भारत न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ पर हमला हुआ वहीं आज कासगंज में पुलिस भी इतना बोखला गई कि पत्रकारों पर डंडे तोड़ रही है। ये हो क्या रहा है । प्रशासन जनता का रखवाला है या गुंडा ये समझ नही आ रहा।


वाह री कासगंज पुलिस अपनी कमिया छुपाने के लिये इस कदर गुंडई पर उतर आयेगी वो भी शासन के उन निर्देशों के बाद जो पत्रकारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के लिये दिये जाते हो। इतना ही नहीं पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज करता है और हर खबर को आप तक पहुंचाता है वावजूद इसके पत्रकार के साथ ये सलूक । पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री,  प्रधानमंत्री , dgp , को ट्वीट कर अपने साथ हुए अत्याचार की जानकारी दी है।


व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज
कासगंज